बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का संकल्प पत्र जारी, मेट्रो और एयरपोर्ट से लेकर एक करोड़ युवाओं को रोजगार के वादे.
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के जरिए भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दलों ने मिलकर वादा किया है कि अगर बिहार में फिर से सरकार आती है, तो एक करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे। इसके साथ ही चार शहरों में मेट्रो सहित कई अन्य वादे किए गए हैं।
संकल्प पत्र में एनडीए ने कहा है कि कौशल जनगणना करके कौशल आधारित रोजगार दिया जाएगा और हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खुलेंगे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता राशि दिए जाने का वादा किया गया है। इसके अलावा, एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाए जाने की भी बात कही गई। एनडीए के घोषणापत्र में दावा किया गया है कि बिहार के हर स्वीकृत जिले में मेडिकल कॉलेज और एक विश्वस्तरीय मेडिसिटी बनाई जाएगी। बिहार अब इलाज के लिए बाहर जाने वाला नहीं, दूसरों को इलाज देने वाला राज्य बनेगा।
संकल्प पत्र के मुख्य प्वाइंट
-एनडीए के संकल्प पत्र में लिखा गया है कि 50 लाख पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज और सामाजिक सुरक्षा पेंशन।
-पटना, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं
-अतिपिछड़ा वर्ग के अलग-अलग व्यावसायिक समूहों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का वादा
- कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत करते हुए हर किसान को हर साल 3 हजार, कुल 9 हजार रुपये का लाभ
-एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा
- सरकार आने पर बिहार में 3600 किलोमीटर के रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा। सात नए एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे।
-पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
'मत्स्य-दुग्ध मिशन' योजना सेप्रत्येक मत्स्य पालक को कुल ₹9,00050 (पचास) का लाभ दिया जाएगा।
'बिहार दुग्ध मिशन' की शुरुआत करके हर प्रखंड स्तर पर चिलिंग व प्रोसेसिंग सेंटर्सस्थापित किए जाएंगे।
-5 मेगा फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे और कृषि निर्यात दोगुना किया जाएगा।
-न्यूपटना में ग्रीनफील्ड शहर और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी।
-मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी 'सीतापुरम' के रूप में विकसित किया जाएगा।
-10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी।
-विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी।
-प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे।
-हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा।
- किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी।
-मत्स्य पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी।
-हर अनुमंडल में एससी व एसटी के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा।
-उच्च शिक्षा संस्थान में अध्यनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह ₹2,000 दिया जाएगा।
- गरीब परिवारों के छात्रों को नर्सरी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।
-स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा।
-50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक