राहुल गांधी के 'डांस' बयान पर भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत.
राहुल गांधी के 'डांस' बयान पर भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत
भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए ‘डांस’ बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। पार्टी ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा ने आयोग से आग्रह किया है कि बिहार चुनाव में राहुल गांधी के प्रचार पर रोक लगाई जाए और उनसे बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने का आदेश दिया जाए।
भाजपा के निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के संयोजक बिंध्याचल राय ने शिकायत में लिखा है कि राहुल गांधी का बयान न केवल आचार संहिता का घोर उल्लंघन है, बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुँचाने का प्रयास भी है।
राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि चुनाव से पहले अगर मोदी से कहो तो वो वोट पाने के लिए नाचने लगेंगे।”
भाजपा का कहना है कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद का अपमान है और यह व्यक्तिगत निंदा की श्रेणी में आती है।
आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार, किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी को अन्य नेताओं पर व्यक्तिगत हमले या अपमानजनक टिप्पणियों से बचना चाहिए। भाजपा का दावा है कि राहुल गांधी का यह बयान इन निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।