बिहार के सीतामढ़ी में अमित शाह का विपक्ष पर निशाना, कहा-मैं बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब लेकर आया हूं.
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार में थे। इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी। एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब लेकर आया हूं।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बीते 6 दौरे में 83 हजार करोड़ की सौगात दी है। 2400 करोड़ से सीतामढ़ी में रेल खंड बन रहा है। 1600 करोड़ से नेशनल हाईवे पर 140 किमी लंबे खगड़िया-पूर्णिया पथ का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन शुभ है। सालों पहले रामायणकाल में सूखे से परमार्जन के लिए राजा जनक ने सोने का हल चलाया था। यहीं से मां जानकी प्रकट हुईं। बारिश के लिए हल चलाया था। आज मां जानकी ने मंदिर के शिलान्यास के मौके पर बारिश कर आशीर्वाद दिया है। 890 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा, जिसमें 137 करोड़ मंदिर पर और 638 करोड़ परिक्रमा पथ, समेत अन्य सुविधाओं पर खर्च होगा।
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष को घेरा
अमित शाह ने लोगों से पूछा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची निकाला जाना चाहिए या नहीं? राजद सुप्रीमो को निशाने पर लेते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने सूची बाहर की तो राजद और कांग्रेस के तरफ से कोई आपत्ति नहीं भेजी गई। अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद किसे बचाना चाहते हैं, वो बताएं। जो बांग्लादेश से आकर बिहार के लोगों की नौकरी खा जाते हैं, उन्हें बचाना चाहते हैं। अमित शाह ने लोगों को कहा कि लालू एंड कंपनी को आप साफ संदेश दें। गृह मंत्री ने कांग्रेस और लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि संसद में इन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया। लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है कि ये नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार है। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं।