ईरान-इजरायल तनाव पर ट्रंप की सख्त चेतावनी: तेहरान तुरंत खाली करें, जी7 सम्मेलन बीच में छोड़कर लौटे अमेरिका.


ईरान-इजरायल तनाव पर ट्रंप की सख्त चेतावनी: तेहरान तुरंत खाली करें, जी7 सम्मेलन बीच में छोड़कर लौटे अमेरिका
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध ने अंतरराष्ट्रीय हालात को बेहद संवेदनशील बना दिया है। इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस स्थिति को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ईरान के नागरिकों से तत्काल तेहरान छोड़ने की अपील की है।
ट्रंप ने लिखा, "ईरान को वो 'डील' साइन कर लेनी चाहिए थी, जो मैंने उनसे कहा था। इंसानी जिंदगियों के नुकसान पर अफसोस है। मैं साफ-साफ कहता हूं — ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे। सबको तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।"
वर्तमान हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। ताकि वे "कई महत्वपूर्ण मामलों" पर ध्यान दे सकें।
ध्यान देने योग्य है कि ट्रंप की योजना कनाडा में 17 जून तक चलने वाले जी7 सम्मेलन में शामिल रहने की थी। वे रविवार को कनाडा पहुंचे थे, लेकिन ईरान-इजरायल संकट के मद्देनजर उन्होंने अपनी यात्रा समय से पहले समाप्त कर दी।
अपने बयानों में ट्रंप ने एक बार फिर ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि वह किसी भी हालत में ईरान को परमाणु हथियार नहीं हासिल करने देंगे। ट्रंप की यह सख्त भाषा और चेतावनी यह संकेत दे रही है कि यह तनाव एक बड़े सैन्य संघर्ष में बदल सकता है।