ट्रंप-पुतिन मुलाकात: "दस में से दस", जल्द हो सकता है रूस-यूक्रेन समझौता.


अलास्का में हुई मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में हुई मुलाक़ात को “दस में से दस” अंक दिए। उन्होंने कहा कि बैठक बेहद सकारात्मक और गर्मजोशी भरी रही।
ज़ेलेंस्की पर समझौते की ज़िम्मेदारी
ट्रंप ने बताया कि अब यूरोपीय देशों की भागीदारी के साथ समझौता कराने की ज़िम्मेदारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पर है।
अगली वार्ता की तैयारी
ट्रंप के अनुसार, रूस और यूक्रेन की अगली वार्ता में पुतिन और ज़ेलेंस्की दोनों शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “हम समझौते के बहुत करीब हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।”
समझौते के बिंदु गुप्त रखे गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने उन मुद्दों का खुलासा करने से इनकार किया जिन पर सहमति नहीं बन सकी। हालांकि, उन्होंने इशारा किया कि संभावित समझौते में कैदियों की अदला-बदली भी शामिल हो सकती है।
बाइडन पर निशाना
ट्रंप ने रूस के आक्रमण को न रोक पाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उनके नेतृत्व में स्थिति अलग होती।