अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध: तालिबान ने पाक सैनिकों की पैंट हथियार पर टांगकर मनाया जश्न.

अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध: तालिबान ने पाक सैनिकों की पैंट हथियार पर टांगकर मनाया जश्न
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थिति लगातार युद्ध जैसी बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों में दोनों ओर से हमलों के सिलसिले में कई सैनिकों की मौत हुई है। हालांकि, तनाव को कम करने के लिए तालिबान और पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति जताई थी।
इसके बावजूद, हालात सामान्य नहीं हैं। अफगानिस्तान से सामने आई एक चौंकाने वाली खबर में दावा किया गया है कि तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट को हथियार पर टांगकर जश्न मनाया।
डूरंड रेखा पर चौकियां छोड़कर भागे पाकिस्तानी सैनिक
रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के जवाबी हमले के दौरान पाकिस्तानी सैनिक डूरंड रेखा के पास स्थित अपनी चौकियां छोड़कर भाग गए।
इस दौरान अफगान लड़ाकों ने उनके हथियार जब्त कर लिए और इसे “जीत की निशानी” बताया।
खबरों के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों ने पाक सैनिकों की उतारी हुई पैंट को बंदूक पर टांगकर सड़क पर खड़े होकर जश्न मनाया और इसे अपनी विजय का प्रतीक बताया।
पाकिस्तान के हवाई हमले और तालिबान की जवाबी कार्रवाई
तनाव तब और बढ़ गया जब पाकिस्तानी सेना ने काबुल और कंधार में हवाई हमले किए, जिनमें 15 अफगान नागरिकों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
इससे पहले, पाकिस्तान ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर भी हमला किया था।
इसके जवाब में तालिबान ने स्पिन-बोल्डक सीमा क्षेत्र में पाक चौकियों पर कब्जा कर लिया।
चार दिनों में 200 से अधिक मौतें
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार दिनों में पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच हुए भीषण संघर्ष में 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
सीमा पर लगातार गोलाबारी के कारण दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं।