इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण कल से, आठवीं बार भी मजबूत दावेदारी, आज गेर निकलने के बाद दो घंटे में चकाचक हो गई सड़कें.


इंदौर। इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए निगम पूरी तरह तैयार है। लगातार आठवीं बार नंबर वन की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। आज रंगपंचमी पर गेर निकलने के तुरंत बाद दो घंटे में नगर निगम की टीम ने पूरी सड़क चकाचक कर दी। बताया जाता है कि इस बार नवी मुंबई और सूरत से इंदौर का कड़ा मुकाबला है।
उल्लेखनीय है कि इस बार इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण देर से हो रहा है। पिछले साल अगस्त माह में इंदौर में सर्वे हो चुका था और जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग भी घोषित हो चुकी थी, लेकिन इस बार अभी तक सर्वेक्षण ही नहीं हो पाया है। देश के दूसरे शहरों में आनलाइन फीडबैक शुरू हो चुका है, लेकिन टीम किसी भी शहर में अब तक नहीं जा पाई है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन फीडबैक में इंदौर सेकंड नंबर पर चल रहा था, लेकिन अन्य मामलों में इंदौर की स्थिति अब भी मजबूत है। निगम सूत्रों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण गुरुवार यानी 20 मार्च से शुरू हो रहा है।
निगम पूरी तरह से है तैयार
स्वच्छता में सात बार नंबर वन रह चुके इंदौर को आठवीं बार नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों सहित सफाई मित्र भी दिनरात मेहनत कर रहे हैं। अलग-अलग पैरामीटर पर इंदौर खरा उतरे इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी खुद फील्ड में जाकर कामों को चेक कर रहे हैं। कमी पेशी मिलने पर तुरंत उसे दुरुस्त भी किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा निगमायुक्त शिवम वर्मा लगातार व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
आज ही निगम की टीम ने दिखा दी ताकत
आज रंगपचंमी पर इंदौर के मध्यक्षेत्र से गेर निकली। राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, सर्राफा, टोरी कॉर्नर से एमजी रोड तक, आड़ा बाजार, खजूरी बाजार नरसिंह बाजार, कपड़ा मार्केट, बजाज खाना चौक, मल्हारगंज एवं आसपास के संपर्क मार्ग कीचड़ और गंदगी से भर गए थे। निगम की टीम ने मात्र 2 घंटें में सभी सड़कों को चकाचक कर दिया। इसमें से निगम के 400 से अधिक कर्मचारी, 15 स्वीपिंग मशीन, 8 जेसीबी, 10 जेट प्रेशर टैंकर लगाए गए थे। करीब 20 डंपर करचा उठाया गया।