एमवाय अस्पताल के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट पर चूहा कांड, यात्री की पैंट में घुसकर काटा, लगवाना पड़ा इंजेक्शन.


इंदौर। एमवाय अस्पताल में चूहे के कुतरने से दो नवजात बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि इंदौर एयरपोर्ट पर भी चूहों ने धमाल मचा दिया है। इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री की पैंट में चूहा घुस गया और काट लिया। यात्री को एयरपोर्ट पर कोई मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिली तो उसने बेंगलुरु पहुंचने के बाद इंजेक्शन लगवाया।
बताया जाता है कि मंगलवार को भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 6739 से बेंगलुरु जा रहे थे। उनकी पत्नी साथ थीं। फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना होती है। मोदी करीब एक बजे एयरपोर्ट पहुंचे। फ्लाइट में समय बाकी होने के कारण वे एयरपोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर डिपार्चर हॉल में इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया। उन्होंने बाहर से ही चूहे को पकड़ा। इस पर चूहे ने उन्हें घुटने के पीछे काट लिया। उन्होंने पैंट उतारी और चूहे को पकड़ा।
मेडिकल रूम में नहीं था इंजेक्शन
अरुण के अनुसार उन्होंने अपने डॉक्टर को फोन लगाया, जिसने तुरंत रैबीज का इंजेक्शन लगाने की सलाह दी। इंदौर एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में इंजेक्शन नहीं था। अरुण के अनुसार उन्होंने एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में स्टाफ से टिटनेस का इंजेक्शन लगाने को कहा तो उन्होंने वो भी न होने की बात कही। जब नाराजगी जाहिर की तब जाकर स्टाफ ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाया। बाद में जब वे बेंगलुरु पहुंचे तो वहां इजेक्शन लगवाया।