इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस में कंटेनर से टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर सहित आठ लोग घायल.


इंदौर। रविवार शाम को इंदौर से पुणे जा रही एक स्लीपर बस में एक कंटेनर की टक्कर के बाद आग लग गई। इस घटना में ड्राइवर सहित आठ लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। यह हादसा पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर रविवार रात करीब सवा 8 बजे हुआ। बस करीब 7 बजे इंदौर से पुणे के लिए निकली थी। इसमें करीब 30 यात्री सवार थे।
बताया जाता है कि कि हाईवे पर एक कंटेनर में से उठ रहे धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इससे अचानक ब्रेक लगाने पड़े और बस कंटेनर के पीछे से टकरा गई, जिससे बस में आग लग गई। यात्रियों के अनुसार बस अपनी रफ्तार में चल रही थी, तभी जोरदार झटका लगा। इसके बाद केबिन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू किया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया। फिर देखते ही देखते पूरी बस ने आग पकड़ ली। हादसे के बाद यात्री घबरा भी गए थे। इस घटना के बाद हाइवे पर ट्रैफिक भी बाधित हो गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन उसे पहुंचने में आधे घंटे का समय लगा, तब तक बस पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। हादसे से घबराए यात्रियों को पुणे पहुंचाने के लिए बस ऑपरेटर ने दूसरी बस की व्यवस्था की।