मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज मनिका विश्वकर्मा के नाम.


मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज मनिका विश्वकर्मा के नाम
राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का खिताब मनिका विश्वकर्मा ने जीत लिया है। मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली मनिका दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं।
इससे पहले मनिका को मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 के खिताब से भी नवाजा गया था। अब वे इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मनिका की प्रतिक्रिया
अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मनिका ने कहा मेरी यात्रा गंगानगर से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। आत्मविश्वास और साहस ही सफलता की कुंजी हैं। इस सफर में कई लोगों का सहयोग रहा, जिनका मैं आभार मानती हूं। प्रतियोगिता सिर्फ एक मंच नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के चरित्र को गढ़ने वाली एक दुनिया है।