इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की लालू यादव से मुलाकात पर सियासी बवाल, भाजपा ने कहा-पाखंड उजागर हो गया.


नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश बी.सुदर्शन रेड्डी ने हाल ही में लालू यादव से मुलाकात की थी। भाजपा ने इस मुलाकात को लेकर जमकर निशाना साधा है। भाजपा नेता अमित मालवीय और रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इससे पाखंड उजागर हो गया।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान होना है। इस बार के चुनाव में एनडीए की तरफ से इस बार सीपी राधाकृष्ण और इंडिया गठबंधन की तरफ से बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें वे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ खड़े दिख रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और इंडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने हाल ही में चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद से मुलाकात की। जो संसद सदस्य भी नहीं हैं और उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका कोई वोट नहीं है। यह न केवल एक भयावह दृश्य है, बल्कि एक उच्च संवैधानिक पद की आकांक्षा रखने वाले व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर एक चौंकाने वाला बयान है। उनका पाखंड उजागर हो गया है।
रविशंकर प्रसाद ने जमकर साधा निशाना
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी गठबंधन, कांग्रेस और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन जब कोई पूर्व न्यायाधीश चुनावी अखाड़े में उतरकर देश की आत्मा को बचाने जैसी बातें करते हैं, तो सवाल उठना लाजमी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुदर्शन रेड्डी ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की, जो चारा घोटाले में दोषी करार दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह पाखंड है। देश की आत्मा की बात करने वाले लालू प्रसाद जैसे दोषी नेताओं से हाथ मिला रहे हैं।
खड़के और राहुल पर भी किया वार
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को खड़गे गंभीरता से नहीं सुनते।उन्होंने कहा क कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहां किसानों की तकलीफें सामने हैं, लेकिन खड़गे साहब अहंकार में किसानों की बात को नजरअंदाज करते हैं। रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छा होता अगर राहुल गांधी कर्नाटक और पंजाब जाकर किसानों से सीधे मिलते, लेकिन वे काम खत्म करके छुट्टी पर चले जाते हैं यही उनकी कैजुअल राजनीति है।