बंगाल की राजनीति में नया धमाका: ममता के पूर्व विधायक हुमायूं कबीर बोले — “मैं ही बंगाल का ओवैसी”, AIMIM संग गठबंधन का दावा, 22 दिसंबर को नई पार्टी लॉन्च.
बंगाल की राजनीति में नया धमाका: ममता के पूर्व विधायक हुमायूं कबीर बोले — “मैं ही बंगाल का ओवैसी”, AIMIM संग गठबंधन का दावा, 22 दिसंबर को नई पार्टी लॉन्च
ममता बनर्जी के पूर्व विधायक हुमायूं कबीर ने TMC के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है और सीधे मुस्लिम वोट बैंक को साधने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उनके साथ गठबंधन के लिए तैयार हो चुके हैं। खुद को “बंगाल का ओवैसी” बताकर कबीर ने आगामी विधानसभा चुनावों में बड़ा धमाका करने का संकेत दिया है।

कबीर का बड़ा दावा
हुमायूं कबीर का कहना है—
“ओवैसी साहब हैदराबाद के ओवैसी हैं और मैं बंगाल का ओवैसी। मैंने उनसे बात की है और वे गठबंधन को तैयार हैं।”
वे 22 दिसंबर को लाखों समर्थकों के साथ अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे।
TMC के मुस्लिम वोट बैंक पर सीधा निशाना
पश्चिम बंगाल में लगभग 27% मुस्लिम वोट TMC को मिलता है।
हुमायूं कबीर का दावा है:
2026 चुनाव में ‘किंगमेकर’ बनने का दावा
कबीर का कहना है कि वे अगले विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनेंगे।
2021 में AIMIM ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बार कबीर के साथ गठबंधन AIMIM की बंगाल में एंट्री का बड़ा रास्ता बन सकता है।
बंगाल की राजनीति में यह नया समीकरण ममता बनर्जी के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।