29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले -भाजपा और संघ का एजेंडा है लव जिहाद, मंत्री कर रहे इसकी फंडिंग

Logo

भोपाल। लव जिहाद के मामले को लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता  पीसी शर्मा ने नेता और मंत्रियों पर लव जिहाद की फंडिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के मामले में फंडिंग हो रही है और मंत्री इसकी फंडिंग कर रहे हैं।  

पीसी शर्मा ने कहा कि इस मामले में भाजपा के नेता और मंत्री का हाथ है। सरकार जांच करेगी नहीं। अगर जांच करे तो सब सामने आएगा। यह सब बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा है। पीसी शर्मा ने कहा कि मोमबत्ती प्रदर्शन से क्या होगा? सरकार आपकी है, काम आपका है। कानून का उपयोग नहीं कर रहे। बालाघाट, शहडोल जैसे मामलों पर भी एक्शन नहीं दिख रहा। प्रदर्शन जरूरी नहीं है। जरूरी है कि सरकार एक्शन में आए।

कांग्रेस नेता शुक्ला ने शक्ला ने सौंपा ज्ञापन

लव जिहाद के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों पर कार्यवाही न करने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने साथियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया जिसमें एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर शारीरिक शोषण करना, मारपीट करना व उनकी वीडियो ग्राफी कर वायरल करना जैसे काम हो रहे हैं, इन सब घिनौनी साजिशों के पीछे कौन है? आखिर वर्षों से सरकारी जमीन पर क्लब बनाकर यह अश्लील कार्य कौन कराते रहे हैं? राजधानी में सरकार की नाक के नीचे लड़कियों को किनके इशारे पर हथाईखेड़ा डैम स्थित क्लब 90 पर ले जाया जाता था? आखिर किसके संरक्षण में रहकर ये सब कार्य किए जा रहे थे? इतने बड़े स्तर पर ऐसा कार्य एक संगठित एवं संरक्षित गिरोह द्वारा किया जा रहा है पर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं हुई?

 

img
News Head

Harish Fatehchandani

News Head

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp