नीट यूजी परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 47 स्टूडेंट ने दाखिल की याचिका; हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत.


नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा में बिजली गुल होने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट इंदौर से राहत नहीं मिलने पर 47 स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने पहले 75 स्टूडेंट की दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए थे, लेकिन एनटीए की रिट पिटीशन के बाद परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया था।
एडवोकेट मृदुल भटनागर ने बताया कि हमने आज ही अर्जेंट सुनवाई के लिए मेंशन मांगा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई तय की है। भटनागर ने बताया कि 75 में से 47 स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। यदि इस मामले की नियमित सुनवाई होगी तो याचिकाकर्ता स्टूडेंट की अलग से काउंसलिंग की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट इंदौर ने नीट यूजी में शामिल हुए याचिकाकर्ता 75 स्टूडेंट की दोबारा परीक्षा कराने की याचिकाएं खारिज कर दी थीं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसी दिन सभी स्टूडेंट का रिजल्ट भी ईमेल पर भेज दिया था। हाईकोर्ट ने यह फैसला परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की रिट अपील मंजूर करते हुए अपना फैसला सुनाया।
एनटीए की तरफ से कोर्ट में भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि 22 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। सभी सेंटर पर माकूल व्यवस्था थी। जिन सेंटरों पर बिजली गुल होने की बात कही जा रही है, वहां भी पावर बैकअप था।