नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो डाउनलोड कर शेयर करने वाला आरोपी पकड़ाया, इंदौर सायबर सेल की कार्रवाई.
इंदौर। राज्य सायबर सेल ने बाल-बालिकाओं के अश्लील वीडियो डाउनलोड कर उसे शेयर करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी शिकायत साइबर टिपलाइन के माध्यम से गृह मंत्रालय को मिली थी। कोर्ट ने आरोपी को इंदौर सेंट्रल जेल भेज दिया है।
राज्य सायबर पुलिस जोन इंदौर के अनुसार आरोपी का नाम कमल लोबानिया पिता रामरतन लोबानिया उम्र 31 साल निवासी इंदौर है। शिकायत में कहा गया था कि नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण करते हुये अश्लील वीडियो डाउनलोड कर उसे शेयर किया गया है। इसके आधार पर अपराध क्रमांक 168/25 धारा 67,67ए,67 बी आई.टी.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक अंजू पटेल एवं उनकी टीम के सउनि रामप्रकाश बाजपेई तथा आर. रमेंश भिडे के द्वारा जांच के बाद आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो Facebook/Instagram के ग्रुपों के माध्यम से प्राप्त हुआ था। इसे डाउनलोड करने के बाद उसने अन्य लोगों को शेयर किया था। आरोपी से अपराध में उपयोग किया मोबाइल फोन एवं सिम जब्त किया गया। आरोपी को राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा गिरफ्तार करने पर न्यायालय द्वारा उसे इंदौर की सेंट्रल जेल में भेजा गया।
यह रखें सावधानी-
-सोशल मीडिया पर आई ब्लयू कलर की लिंक पर क्लिक न करें।
-व्हाट्स-अप / टेलीग्राम/Facebook/Instagram पर किसी भी CSEAM (नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो) प्रसारित करने वाले ग्रुप से न जुडें।
-किसी भी प्रकार के अश्लील कंटेंट को सोशल मीडिया पर अपलोड, डाउनलोड एवं प्रसारित करना कानूनन अपराध है।