पीएम मोदी से मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, ट्रंप के साइन वाला फोटो किया गिफ्ट, मोदी को बताया ट्रंप का खास दोस्त.


नई दिल्ली। अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साइन वाली एक तस्वीर भेंट की। इस मुलाकात के बाद गोर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान और खास दोस्त मानते हैं।
गोर प्रबंधन एवं संसाधन उप मंत्री माइकल जे. रिगास के साथ नई दिल्ली के छह दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी के साथ-साथ उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्ष वर्धन मिश्री के साथ भी बैठक की। पीएम मोदी ने सर्जियो गोर के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा- भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।
अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि भारत में रहना उनके लिए सम्मान और विशेषाधिकार की बात है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विदेश सचिव हर्ष वर्धन मिश्री, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों जैसे रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी पर चर्चा की। इसके अलावा, महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व और उनके दोनों देशों के लिए महत्व पर भी बातचीत हुई। सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व के तहत मैं दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए की कामना करता हूं। गोर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं। गोर ने बताया कि दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले दोनों के बीच एक शानदार फोन कॉल हुई। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप का भारत में राजदूत बनकर सेवा कर रहा हूं। मैं इस महत्वपूर्ण रिश्ते को और मजबूत बनाने और दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने के लिए तत्पर हूं।