Published On :
17-Apr-2025
(Updated On : 18-Apr-2025 04:36 am )
ट्रंप के निशाने पर हार्वर्ड ;बयान के बाद धमकी: विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक की चेतावनी.
Abhilash Shukla
April 18, 2025
Updated 4:36 am ET
ट्रंप के निशाने पर हार्वर्ड ;बयान के बाद धमकी: विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक की चेतावनी
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को निशाने पर लिया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
अमेरिका में गृह सुरक्षा मामलों की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है कि वह ‘राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है’ और ‘यहूदी विरोधी भावना के सामने झुक रही है’। उन्होंने यूनिवर्सिटी को एक पत्र लिखकर उसमें पढ़ रहे विदेशी छात्रों की 'अवैध और हिंसक' गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड मांगा है। गौरतलब है कि इस साल हार्वर्ड में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या 27% से अधिक है।
यह विवाद तब और बढ़ गया जब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने व्हाइट हाउस की ओर से भेजी गई मांगों की सूची को मानने से इनकार कर दिया। इस सूची में यूनिवर्सिटी के प्रशासन, भर्ती और दाखिले की प्रक्रियाओं में बदलाव की मांग की गई थी।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इन मांगों को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि व्हाइट हाउस उस पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा है। इसके जवाब में ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली दो अरब अमेरिकी डॉलर की फंडिंग रोकने की घोषणा कर दी।