वैंकूवर में भारतीय दूतावास पर कब्जे की धमकी, SFJ ने पोस्टर जारी किया
कनाडा और भारत के बीच राजनयिक रिश्तों की बहाली की खबरों के बीच, अमेरिका आधारित खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर कब्जा करने की धमकी दी है।

दूतावास पर धावा बोलने की योजना
- SFJ ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को दूतावास पर धावा बोलने की योजना बना रहा है।
- संगठन ने भारतीय-कनाडाई नागरिकों से अपील की है कि वे उस दिन दूतावास की यात्रा टाल दें।
- इस दौरान SFJ ने भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश पटनायक को निशाना बनाते हुए एक पोस्टर भी जारी किया।
संगठन के आरोप
- SFJ का दावा है कि भारतीय दूतावास कनाडा में खालिस्तानी कार्यकर्ताओं पर जासूसी और निगरानी कर रहा है।
- बयान में कहा गया:
"दो साल पहले, 18 सितंबर 2023 को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में बताया था कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका की जांच चल रही है।"
- संगठन ने आरोप लगाया कि इसी के बाद खालिस्तान रेफरेंडम का नेतृत्व संभालने वाले इंदरजीत सिंह गोसल को रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (RCMP) ने विटनेस प्रोटेक्शन दिया।
कनाडा की आंतरिक रिपोर्ट
हाल ही में कनाडा सरकार की एक रिपोर्ट में माना गया कि खालिस्तानी उग्रवादी संगठन जैसे बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन कनाडा में रह रहे लोगों और नेटवर्क से वित्तीय मदद ले रहे हैं।
- ये दोनों संगठन कनाडा के आपराधिक कोड के तहत आतंकी संगठन घोषित हैं।
- रिपोर्ट के मुताबिक़, अब ये छोटे-छोटे गुटों के रूप में काम कर रहे हैं, जो सीधे किसी बड़े संगठन से नहीं जुड़े, लेकिन खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में सक्रिय हैं।
भारत की चुप्पी
वैंकूवर में भारतीय दूतावास और भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।