29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान-सिंधु दरिया में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून

Logo

लाहौर। पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन पर पाकिस्तान की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।  पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी। या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा।

Bilawal Bhutto News: Zardari Threatens India On Indus Water Treaty, Says  Their Blood Will Flow In Sindhu | दरिया से हमारा पानी बहेगा, या फिर खून...  सिंधु जल समझौते पर बिलावल भुट्टो

बिलावल ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सिंधु जल संधि को लेकर भारत को धमकी दी।  पाकिस्तानी नेता भुट्टो ने कहा कि भारत ने सिंधु पर हमला किया है। भारत की आबादी हमसे ज़्यादा हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान के लोग बहादुर हैं। हम सीमाओं पर भी और पाकिस्तान के अंदर भी लड़ेंगे। हमारी आवाज़ भारत को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा।

 

img
Consulting Editor

Ardhendu bhushan

Ardhendu Bhushan

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp