अमेरिका में ट्रंप की अप्रवासन नीति के खिलाफ विरोध तेज, लॉस एंजेलिस में भड़की हिंसा.


अमेरिका में ट्रंप की अप्रवासन नीति के खिलाफ विरोध तेज, लॉस एंजेलिस में भड़की हिंसा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त अप्रवासन नीति के खिलाफ विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। अब लोग खुलकर सड़कों पर उतर आए हैं। कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जहां प्रदर्शनकारियों की पुलिस और अप्रवासन विभाग के अधिकारियों से भिड़ंत हो गई।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
ट्रंप की सख्त प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजकम और लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बास अपना काम नहीं कर सकते, तो संघीय सरकार को हस्तक्षेप करना होगा। दंगाइयों और लुटेरों से सख्ती से निपटा जाएगा।
गिरफ्तारियों से भड़का गुस्सा
शुक्रवार को लॉस एंजेलिस के फैशन डिस्ट्रिक्ट में 44 लोगों को अवैध अप्रवासी होने के शक में गिरफ्तार किया गया था, जिसके खिलाफ सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने जोरदार विरोध किया। इसके बाद शनिवार को भी पैरामाउंट शहर में अप्रवासन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।
हिंसा और आगजनी
शनिवार को भी अप्रवासन विभाग की कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगाई और पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने सख्ती बरती। रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह लॉस एंजेलिस क्षेत्र से करीब 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अप्रवासन विभाग की सख्ती
ट्रंप प्रशासन में संघीय अप्रवासन एजेंसियां देशभर में सक्रिय हैं। विभाग के अनुसार, हर दिन लगभग 1600 अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्हें हिरासत में लेकर निर्वासित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है और आने वाले दिनों में विरोध और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।