पाकिस्तान ने अफगानिस्तान-भारत संयुक्त बयान पर जताई आपत्ति.


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान-भारत संयुक्त बयान पर जताई आपत्ति
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के भारत दौरे के दौरान दिए गए बयानों पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है।
पाकिस्तागान के विदेश मंत्रालय ने भारत-अफगानिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने पर विरोध दर्ज कराया और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया।
संयुक्त बयान में अफगानिस्तान ने अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की निंदा की थी, साथ ही भारत की जनता और सरकार के प्रति सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त की थी।
इससे पहले, काबुल में हुए जोरदार धमाकों के लिए अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराया था और परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
पाकिस्तान ने इसके जवाब में कहा कि उसने अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान विरोधी आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी बार-बार साझा की है।
भारत दौरे पर मुत्तकी ने पत्रकारों से कहा,
पाकिस्तान को यह गलती दोहरानी नहीं चाहिए। हमारे मसले बातचीत से हल हो सकते हैं, युद्ध से नहीं।
यह 2021 में तालिबान के दोबारा सत्ता में आने के बाद किसी अफगान मंत्री का पहला भारत दौरा है।
हालांकि, भारत ने अब तक तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता नहीं दी है।