अब पाकिस्तान को पता चल गई होगी एक चुटकी ‘सिंदूर’ की कीमत
by Harish Fatehchandani
- Published On : 07-May-2025 (Updated On : 07-May-2025 12:40 pm )
- 05 Comments


पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर कितनी ही मांगों का सिंदूर उजारा था। तब भारत ने स्पष्ट कहा था कि गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं। धरती के आखिरी छोड़ तक खदेड़ कर मारेंगे। भारत ने इसका बदला ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर ने पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर इतनी तबाही मचाई कि पूरा पाकिस्तान ही हिल गया।
भारत के लगातार सख्त एक्शन को देखकर पाकिस्तान को यह अंदाजा था कि ऐसा होगा, लेकिन कब यह पता नहीं था। भारत में आज ब्लैक आउट मॉक ड्रिल है। इसका प्रचार-प्रसार पूरी दुनिया में पिछले तीन दिनों से चल रहा है। पाकिस्तान मॉक ड्रिल की खबर पर आराम से सो रहा था, तभी आधी रात को भारतीय सेना के जांबाजों ने तबाही मचा दी। पाकिस्तान को यह अंदाजा भी नहीं था कि इतनी जल्दी ऐसा कुछ हो जाएगा।
पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर कुल 9 टारगेट्स पर सटीक हमले किए गए। खास बात ये रही कि हमला पूरी तरह भारतीय जमीन से हुआ। यह संयुक्त ऑपरेशन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर अंजाम दिया। पाकिस्तान की फौज और आईएसआई इस हमले के तरीके और समय को लेकर पूरी तरह भ्रम में रही। भारत ने सैन्य संयम दिखाते हुए सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। कोई पाकिस्तानी सैन्य या आम नागरिक टारगेट नहीं था।
इस हमले का खुलासा थलसेना के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन यानी एडीजीपी के एक्स हैंडल से हुआ। इस हैंडल के जरिए सेना ने पहले रात 1:28 बजे 64 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिस पर लिखा था- प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः यानी हमले को तैयार और जीत के लिए प्रशिक्षित। इसके बाद रात 1:51 बजे दूसरा पोस्ट जारी हुआ, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा था- इंसाफ पूरा हुआ, जय हिंद।
भारत ने काफी सोच-समझकर इस कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया। चूंकि पहलगाम हमले में महिलाओं की मांग के सिंदूर को उजाड़ा गया था, इसलिए इसका नाम आपरेशन सिंदूर रखा गया। निश्चित तौर पर भारत के इस एक्शन से उन महिलाओं को थोड़ी राहत मिली होगी, जिनकी मांग का सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े हैं।
पूरी दुनिया पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन के इंतजार में थी। भारत में भी चर्चा थी कि आखिर क्या होगा, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने एक बार फिर दुनिया को अपना 56 इंच का सीना दिखा दिया है।
इस ऑपरेशन से पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया को यह संदेश भी दे दिया गया है कि अगर किसी ने आंख उठाकर देखने की कोशिश की तो उसे इसी तरह घर में घुसकर मारा जाएगा।
जय हिंद…भारत माता की जय…
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment