केरल में निपाह वायरस ;पलक्कड़ जिले में एक मौत ; छह जिलों में स्वास्थ्य अलर्ट जारी.
केरल में निपाह वायरस का दूसरा मामला, छह जिलों में स्वास्थ्य अलर्ट जारी
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। मन्नारक्कड़ के पास कुमारमपुथुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की पेरिंथलमन्ना के एक निजी अस्पताल में मृत्यु के बाद उसके नमूने निपाह वायरस पॉजिटिव पाए गए। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और त्रिशूर जिलों के अस्पतालों में विशेष अलर्ट जारी कर दिया है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मृतक की 12 जुलाई को मृत्यु हुई थी और मंजेरी मेडिकल कॉलेज में किए गए परीक्षण में उसके नमूने पॉजिटिव पाए गए। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और अब तक 46 लोगों की संपर्क सूची तैयार कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर लोकेशन और अन्य जानकारियों के आधार पर संपर्कों की ट्रेसिंग की जा रही है। एक रूट मैप और वंशावली भी तैयार की गई है। राज्य में बुखार की निगरानी और क्षेत्रीय स्वास्थ्य गतिविधियां तेज़ कर दी गई हैं।
वीना जॉर्ज ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि खासकर पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में लोग अनावश्यक रूप से अस्पतालों में न जाएं। मरीजों से मिलने या उनके साथ रहने से बचने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निपाह संपर्क सूची में कुल 543 लोग शामिल हैं, जिनमें मलप्पुरम से 208, पलक्कड़ से 219, कोझिकोड से 114 और एर्नाकुलम से 2 लोग हैं। मलप्पुरम में 10 लोग इलाज के तहत हैं, जिनमें से दो आईसीयू में हैं। अब तक 62 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
राज्य में 36 लोग सबसे अधिक जोखिम वाली और 128 लोग उच्च जोखिम वाली श्रेणी में निगरानी में हैं। मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि निपाह से जुड़े किसी भी बुखार या इंसेफेलाइटिस के मामले की तत्काल सूचना दी जाए, ताकि स्थिति पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।