मणिशंकर अय्यर का सरकार पर हमला: पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोष देने के हमारे दावे पर कोई भरोसा नहीं कर रहा.
मणिशंकर अय्यर का सरकार पर हमला: पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोष देने के हमारे दावे पर कोई भरोसा नहीं कर रहा
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद विदेश गए प्रतिनिधिमंडल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत ही एकमात्र देश है जो इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र समेत किसी अन्य देश ने पाकिस्तान पर आरोप नहीं लगाया।
अय्यर ने कहा कि शशि थरूर और उनकी टीम ने जिन 33 देशों का दौरा किया, उनमें से किसी ने भी पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि नहीं की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई है जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यकीन हो सके कि यह हमला पाकिस्तान या उसकी किसी एजेंसी द्वारा अंजाम दिया गया था।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब दुनिया के बड़े मंच और देश हमारी बातों पर भरोसा नहीं कर रहे, तो हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि हमारी कूटनीति और सबूतों की प्रस्तुति में कहां कमी रह गई है।