ईरान-इजराइल तनाव चरम पर: खामेनेई का सुलह से इनकार, ट्रंप ने दी चेतावनी.


ईरान-इजराइल तनाव चरम पर: खामेनेई का सुलह से इनकार, ट्रंप ने दी चेतावनी
ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव अब और गंभीर होता जा रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने एक्स पर एक के बाद एक तीखे संदेश साझा किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि "ईरान कभी भी इजराइल के साथ सुलह नहीं करेगा।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "युद्ध शुरू हो गया है।" खामेनेई ने ज़ायनिस्ट शासन को चेतावनी देते हुए कहा,हमें आतंकवादी ज़ायनिस्ट शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए। हम ज़ायनिस्टों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे।
इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर बेहद आक्रामक भाषा में टिप्पणी करते हुए लिखा,हमें अच्छी तरह पता है कि तथाकथित 'सुप्रीम लीडर' कहां छिपे हुए हैं। वह एक आसान निशाना हैं, लेकिन फिलहाल वहां सुरक्षित हैं।"
उन्होंने आगे जोड़ा, "हम उन्हें अभी हटाने (मारने) नहीं जा रहे हैं, कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि आम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं। हमारा सब्र अब खत्म होता जा रहा है।"
गौरतलब है कि 13 जून को इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच खुला टकराव जारी है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।