नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता, असम के उदलगुरी में था केंद्र .
नई दिल्ली। नॉर्थ-ईस्ट के कई हिस्सों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप रविवार शाम 4.41 बजे आया और इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था। भूकंप की गहराई 5 किमी थी।
बताया जाता है कि भूकंप के कारण बंगाल से भूटान तक झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। असम में आए भूकंप के बारे में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया मंच पर एक्स पर लिखा है कि असम में आज भूकंप आया। भूकंप का केंद्र उदलगुरी के पास था. अभी तक किसी बड़े नुकसान या जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हम स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही असम के शोणितपुर में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले, इस साल की शुरुआत में तिब्बत और फरवरी में बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप से उत्तर बंगाल, सिक्किम, असम और तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा प्रभावित हुए थे। इसी तरह मार्च में म्यांमार के भूकंप के झटके कोलकाता तक महसूस किए गए थे।