नेपाल में आम चुनाव की तारीख घोषित.


नेपाल में आम चुनाव की तारीख घोषित
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने देश में आम चुनाव कराने की तारीख की घोषणा कर दी है। जारी बयान के अनुसार, 5 मार्च 2026 को आम चुनाव होंगे।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यह निर्णय नव-नियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफ़ारिश पर लिया गया है। संवैधानिक प्रावधान के तहत कार्की सरकार को छह महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है।
सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री
शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकीं सुशीला कार्की को राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस तरह वह नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं।
विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक संकट
पिछले सप्ताह नेपाल में व्यापक और हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिन्हें 'जेन-जी आंदोलन' कहा गया। इन प्रदर्शनों में राजधानी काठमांडू की ऐतिहासिक और आधुनिक इमारतों में आगजनी हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद छोड़ना पड़ा।