पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद बर्खास्त, शादी की जानकारी छुपाई, अवैध तरीके से महिला को रखा
by Ardhendu bhushan
- Published On : 03-May-2025 (Updated On : 03-May-2025 09:51 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद को बर्खास्त कर दिया गया है। मुनीर ने शादी का बात सीआरपीएफ से छुपाई थी, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक बताया गया।
सीआरपीएफ ने कहा कहा कि गंभीर चिंता के मामले में सीआरपीएफ की 41 बटालियन के सीटी/जीडी मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने और उसके वीजा की वैधता से परे उसे जानबूझकर शरण देने के लिए तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके कार्यों को सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया। बताया जाता है कि मुनीर ने मिनल से निकाह के लिए सीआरपीएफ से परमिशन मांगने के लिए अर्जी लगाई थी। इससे पहले कि उसकी अर्जी मंजूर की जाती और सीआरपीएफ मुख्यालय कोई फैसला ले पाता मुनीर ने पाकिस्तानी महिला से निकाह कर लिया। इसके बाद वह भारत आ गई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया और उन्हें अपने देश वापस जाने का आदेश दिया तो मिनल ने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का रुख किया। जहां से उसे 30 अप्रैल 2025 को उसे कुछ दिन रहने की मोहलत दे दी गई। अब इस मामले की सुनवाई 14 मई को होनी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह होने के बाद मुनीर ने अपनी बेगम को टूरिस्ट वीजा पर भारत बुलाया और वो उसके साथ रहने लगा। मिनल का वीजा 22 मार्च को खत्म हो गया था। इसके बावजूद वो भारत में अवैध तरीके से रह रही थी। जम्मू के हंदवाल का रहने वाला मुनीर 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। मुनीर पर देश की सुरक्षा के साथ समझौते का आरोप लगा था।
मामला जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में
यह मामला अब जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के सामने है। हाईकोर्ट ने 29 अप्रैल को मीनल को 10 दिन तक भारत में रहने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्या ऑनलाइन शादी की कानूनी मान्यता है या नहीं? इस मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होनी है। उधर, यह मामला सामने आते ही सीआरपीएफ ने मुनीर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। मुनीर को जम्मू से हटाकर भोपाल भेजा गया है।
सीआरपीएफ की नजर में मुनीर की गलतियां
सीआरपीएफ का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि मुनीर ने एक नहीं, बल्कि कई गलतियां की हैं। उसने ना केवल सच्चाई छुपाई है, बल्कि सीआरपीएफ के नियम भी तोड़े हैं। पहली गलती, बाहर या दुश्मन देश के किसी युवती से बिना आधिकारिक मंजूरी प्राप्ति के कैसे शादी कर सकते है? शादी करने के बाद भी मुनीर ने अपने विभाग से यह बात छुपाई। पाकिस्तानी पत्नी के भारत में आने के बाद भी उसके साथ रहने की बात नहीं बताई। वीजा खत्म होने के बाद भी पत्नी को अवैध तरीके से अपने घर में रखा। देश की सुरक्षा के साथ भी समझौता किया।
Recent News
बारिश और ओलावृष्टि से भीषण गर्मी से राहत, अगले कुछ दिन और रहेगा सुहाना मौसम
- 04-May-2025 10:39 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment