विदेशी मीडिया पर भड़के नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू, कहा-जांच से पहले निष्कर्ष न निकालें, एएआईबी पर भरोसा.
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर विदेशी मीडिया में आ रही खबरों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने नाराजगी जाहिर की है। रविवार को उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना को लेकर सरकार को किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।
मंत्री नायडू ने कहा कि दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) और उनके काम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने पूरे ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने और भारत में ही डेटा उपलब्ध कराने का सराहनीय काम किया है। इसी के साथ ही किंजारापु ने पश्चिमी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मीडिया जिस तरह का लेख प्रकाशित कर रहे हैं, उनमें कोई गलत मंशा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब भी विमान दुर्घटनाओं में ब्लैक बॉक्स क्षतिग्रस्त पाया जाता था तो डेटा प्राप्त करने के लिए उसे हमेशा विदेश भेजा जाता था, लेकिन ये पहली बार है कि एएआईबी ने सबकुछ यहीं डिकोड कर लिया। ये भारत देश के लिए बड़ी सफलता है। मंत्री ने कहा कि अभी जांच से पहले कोई भी निष्कर्ष निकालना गलत होगा और अभी इसपर कोई टिप्पणी भी नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।