Published On :
03-Nov-2024
(Updated On : 03-Nov-2024 10:41 am )
कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की कर रही है निगरानी.
Abhilash Shukla
November 3, 2024
Updated 10:41 am ET
कनाडा सरकार हमारे राजनयिकों की कर रही है निगरानी
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा सरकार भारत के राजनयिकों की ऑडियो-वीडियो के जरिए निगरानी कर रही है.रणधीर जायसवाल ने बताया कि कनाडा सरकार ने वाणिज्य दूतावास के कुछ अधिकारियों को सूचित किया था कि उनकी ऑडियो और वीडियो की निगरानी की जा रही है जो कि जारी रहेगी.उन्होंने बताया, उनकी बातचीत में भी दखल दी गई. हमने आधिकारिक तौर पर कनाडा सरकार के आगे इसका विरोध जताया क्योंकि इन कार्यवाही को हम राजनयिक और वाणिज्यदूत समझौतों का उल्लंघन मानते हैं.
तकनीकी बातों का हवाला देकर कनाडाई सरकार इस तथ्य को वाजिब नहीं ठहरा सकती है कि वो उत्पीड़न और धमकी के काम में शामिल है. हमारे राजनयिक और वाणिज्य दूतावास कर्मी पहले से ही उग्रवाद और हिंसा के माहौल में काम कर रहे हैं.
कनाडा सरकार की यह कार्रवाई स्थिति को और बिगाड़ती है और स्थापित राजनयिक मानदंडों और प्रथाओं के अनुरूप नहीं है.