आने वाले समय में विद्यार्थियों के स्कूल ड्रेस के पैसे भी देगी सरकार, सीएम मोहन यादव ने इंदौर में की घोषणा.


इंदौर। सीएम डॉ.मोहन यादव आज इंदौर के अभय प्रशाल में स्व.लक्ष्मण सिंह गौड़ की स्मृति में आयोजित पुण्योदय प्रकल्प के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों को गणवेश के रुपये शासन के माध्यम से दिए जाएंगे। साथ ही 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को लैपटॉप दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूल में टॉप आने वाले विद्यार्थियो को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में लिए भगवान कृष्ण के गुरु के नाम पर सांदीपनि विद्यालय प्रारम्भ किए गए हैं। हम इसमें निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारे अपने प्रदेश के अंदर जितने बच्चे हैं उन सबके लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चालू की हैं और करने जा रहे हैं। सारे बच्चों को साइकिल देने का काम किया जा रहा है। हम पांच लाख साइकिल हर साल दे रहे हैं। कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षक बनना भी जरूरी है अगर शिक्षक बनना बंद हो जाएंगे तो आगे क्या होगा।
लखन दादा को किया याद
सीएम यादव ने स्व.लक्ष्मणसिंह गौड़ को याद करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के जमाने में मैं उनके साथ काम करता था। कई बार लोधीपुरा स्थित उनके घर गया। इंदौर की रंगपंचमी अगर आनंद के साथ मनाने की शुरूआत की है तो लखन दादा ने की है। वह भी अपने मर्यादा में रहकर। सीएम ने कहा कि एकलव्य सिंह गौड़ और मालिनी गौड़ ने बच्चों को कॉपियां देकर माता सरस्वती का यज्ञ किया है।
पूरी क्षमताओं का करें उपयोग
सीएम ने कहा कि सभी बच्चों अपने पूरी क्षमताओं का उपयोग करें। उन्होंने एक राज की बात बताते हुए कहा कि जब मैं परीक्षा में लिखते-लिखते थक जाता था तो दूसरे हाथ से भी लिखने लगता था।
एक-एक पन्ने का करें उपयोग-एकलव्य गौड़
एकलव्य सिंह गौड़ ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह पुण्योदय प्रकल्प काम कर रहा है। कॉपी वितरण का कार्यक्रम एक महीने तक चलता है। इसमें महापुरुषों की तस्वीरें छपी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कॉपी के एक-एक पन्ने का उपयोग करने को कहा। एकलव्य ने जय श्री महाकाल के नारे भी लगवाए। सीएम का स्वागत विधायक मालिनी गौड़ और एकलव्य गौड़ ने किया।