जीएसटी ने पकड़ी 18 लाख रुपए के एल्युमिनियम सेक्शन से भरी गाड़ी, विभाग ने कहा-व्यापारी का पक्ष जानने के बाद लगेगा जुर्माना.


इंदौर। जीएसटी विभाग ने इंदौर आई एल्युमिनियम सेक्शन से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। बताया जाता है कि इसमें 18 लाख का माल भरा था और इतना ही जुर्माना लगाया गया था, लेकिन विभाग जुर्माने की बात स्वीकार नहीं कर रहा है। विभाग का कहना है कि अब व्यापारी को पक्ष रखने का समय दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक जीजे 07 वायजेड 9430 को जीएसटी इंस्पेक्टर मंसूर अली ने पकड़ा है। इसे मांगल्या स्थित सुंदरलाल एक्सट्रूज़न प्राइवेट लिमिटेड ने भेजा है। इस माल को गुरुनानक अलूक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड ने मंगाया है। इसका ऑफिस खातीवाला टैंक और त्रिवेणी कॉलोनी में है। इसमें करीब 18 लाख रुपए का एल्युमिनियम सेक्सन भरा है। सूत्रों का कहना है कि जीएसटी विभाग द्वारा इस माल पर 18 लाख रुपए की ही पेनल्टी लगाई गई है, जबकि विभाग इससे इनकार कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस गाड़ी को छोड़ने के लिए व्यापारी से बातचीत भी चल रही है। यह गाड़ी जीएसटी के चेतक चैंबर कार्यालय परिसर में खड़ी है।
जीएसटी इंस्पेक्टर ने कहा-अभी पेनल्टी नहीं लगाई
जीएसटी इंस्पेक्टर मंसूर अली से जब इस संबंध में बात की गई तो पहले तो उन्होंने इस तरह की किसी कार्रवाई से इनकार किया। जब उन्हें बताया गया कि हमारे पास इसके फोटो और वीडियो हैं, तब उन्होंने स्वीकारा कि हां गाड़ी पकड़ी है। पेनल्टी की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी व्यापारी को अपना पक्ष रखने को कहा है। इसके बाद पेनल्टी तय की जाएगी।