जानलेवा कफ सिरप मामले में सीएम मोहन यादव का एक्शन, जहरीली दवा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी सस्पेंड.


भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी खुद मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालाय की तरफ से दी गई है। बच्चों के उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन के बाद उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य सेवाएं, जबलपुर में अटैच कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर छिंदवाड़ा पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी और तमिलनाडु की दवा कंपनी श्रेशन फार्मेसीटिकल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी कंपनी दवा से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। शनिवार देर रात बीएमओ डॉ. अंकित सल्लाम ने इस मामले में कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि में डॉक्टर प्रवीण सोनी को राजपाल चौक से हिरासत में लिया।
एसआईटी करेगी मामले की जांच
सीएम डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर रविवार को डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मध्यप्रदेश आयुक्त तरुण राठी की ओर से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। डॉक्टर पर उन बच्चों का इलाज करने का आरोप है, जिनकी मौत हुई थी। छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई गई है। एसआईटी जल्द ही तमिलनाडु जाकर श्रेशन फार्मेसीटिकल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामला जांच में है, और जांच के आधार पर आगे कुछ और धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।