शेयर बाजार में आज रही अच्छी तेजी, सेंसेक्स 855 अंक और निफ्टी 274 अंक चढ़कर बंद हुआ.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी नजर आई। बीएसई पर सेंसेक्स 855 अंकों के उछाल के साथ 79,408.50 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई पर निफ्टी 1.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,125.55 पर क्लोज हुआ।
सोमवार को बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही। निफ्टी बैंक करीब 2% चढ़कर बंद हुआ। एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक ऊपर रहे। निफ्टी आईटी में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो में तेजी रही। इसके साथ ही रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी ऊपर रहे।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे। अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे।
बैंकिंग सेक्टर में जमकर हुई खरीदारी
बैकिंग शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.87 फीसदी उछल गया है। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.38 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी दो फीसदी से अधिक उछल गए। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी करीब दो फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई पर आज कुल 4247 शेयरों में कारोबार हुआ है। इसमें से 2921 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 1166 शेयरों में गिरावट देखी गई। इसके अलावा, 160 शेयर ऐसे रहे, जिसके प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज 415 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 189 शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए।