कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 170 अंक नीचे और निफ्टी में रही 48 अंकों की गिरावट.


मुंबई। इस कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुऐ। यह लगातार दूसरा दिन था, जब बाजार में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 170.22 अंकों की गिरावट के साथ 83,239.47 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 भी 48.10 अंकों के नुकसान के साथ 25,405.30 अंकों पर आकर बंद हुआ।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर में बढ़त नजर आई, जबकि 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। एनएसई निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 17 कंपनियों के शेयरों तेजी रही, बाकी 32 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज इंफोसिस के शेयर 0.51 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.44 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.36 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.36 प्रतिशत, एटरनल 0.35 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.29 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.29 प्रतिशत, आईटीसी 0.16 प्रतिशत, सनफार्मा 0.05 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.38 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.30, अडाणी पोर्ट्स 0.80, टाइटन 0.76, ट्रेंट 0.76, एसबीआई 0.75, टीसीएस 0.66, भारती एयरटेल 0.59, एचसीएल टेक 0.43, एक्सिस बैंक 0.40, पावरग्रिड 0.39, एलएंडटी 0.34, बीईएल 0.20, टेक महिंद्रा 0.16, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.16, आईसीआईसीआई बैंक 0.14, टाटा स्टील 0.03 और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.01 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।