सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 511 अंक टूटा, निफ्टी भी 141 अंक नीचे आकर हुआ बंद.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 23 जून को शेयर बाजार में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 81,897 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी में भी 141 अंक की गिरावट रही, ये 24,972 पर पहुंच गया।
सोमवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 में तेजी और 21 में गिरावट रही। एचसीएल टेक, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर्स 2.3% तक गिरे। ट्रेंट और बीईएल में 3.4% की तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 35 शेयर्स गिरकर बंद हुए। एनसई के आईटी इंडेक्स में 1.48%, ऑटो में 0.92% और एफएमसीजी में 0.74% की गिरावट रही। मीडिया में 4.39% की तेजी रही। मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी चढ़कर बंद हुए।
दिन के कारोबार में 900 अंक से अधिक की गिरावट के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक कुछ हद तक उबरकर 511.38 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,896.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 931.41 अंक या 1.13 प्रतिशत गिरकर 81,476.76 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 140.50 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 24,971.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति सबसे ज्यादा पिछड़े। इसके विपरीत, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में रहे। इससे पहले शुक्रावर को 20 जून को सेंसेक्स 1046 अंक चढ़कर 82,408 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 319 अंक की तेजी रही, ये 25,112 पर बंद हुआ था।