याद तो बहुत आओगे ‘ही-मैन’ : कम से कम 90 वां जन्मदिन तो हमारे साथ मना लेते, महफिलों में अब कौन लगाएगा ठहाके.
-हरीश फतेहचंदानी, न्यूज हेड HBTV NEWS
इंदौर। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की आवाज अब नहीं सुनाई देगी। न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार 24 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वे 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। धर्मेंद्र पिछले कई काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बीच में अस्पताल में भी भर्ती हुए, लेकिन कुछ दिनों से उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। अगले महीने ही उनका 90 वां जन्मदिन था, लेकिन उसके पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए।
धर्मेंद्र से मेरी एक-दो बार मुलाकात हुई है। अक्सर लोग सेलिब्रेटी के साथ फोटो खिंचवाते समय यह सोचते हैं कि उनका फोटो अच्छा आए। धर्मेंद्र खुद फोटो के बहुत शौकीन थे। वे फोटो खिंचाते समय यह ध्यान रखते थे कि उनका फोटो अच्छा आए। कैमरामैन से पूछ भी लेते थे फोटो अच्छा आया या नहीं। बात-बात पर ठहाके लगा लेना और मजाक में कोई ऐसी बात कह जाना जिससे वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाए, यह धर्मेंद्र की खासियत थी।
1960 में की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी। इसके बाद वो 1961 की फिल्म 'बॉय फ्रेंड' में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए। धर्मेंद्र ने अपने 65 साल के एक्टिंग करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) उनकी हालिया रिलीज फिल्में हैं।
आखिरी फिल्म अभी रिलीज होना बाकी
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्टर अगस्त्य नंदा के पिता के किरदार में नजर आएंगे। अगस्त्य नंदा दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के नातिन हैं जो इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
चर्चा में रही थी हेमा मालिनी से शादी
धर्मेंद्र की पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी जिससे उनके चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल है। इसके बाद धरमेंद्र ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए 1980 में हेमा मालिनी से शादी की। हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं। यह शादी काफी चर्चा में रही, क्योंकि तब तक धर्मेंद्र के बच्चे काफी बड़े हो गए थे।
कई दिनों तक अस्पताल में थे भर्ती
धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि एक तरफ जहां खबर आई थी कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ की वजह से एडमिट किया गया था। वहीं उनके करीबी सूत्रों ने बताया था कि उन्हें नॉर्मल रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रूटीन चेकअप होने में आमतौर पर दो से तीन दिन लगते हैं। चूंकि वह 89 वर्ष के हैं, इसलिए उन्होंने रोज-रोज आने-जाने के बजाय खुद अस्पताल में रहकर सभी टेस्ट एक साथ करवाने का फैसला किया था। बाद में उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।
8 दिसंबर को था 90 वां जन्मदिन
धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे और ये बर्थडे सेलिब्रेशन अधूरा ही रह गया। धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे हैंडसम और सफल फिल्म स्टार्स में से एक माना जाता है। उन्हें बॉलीवुड का 'ही-मैन' नाम भी दिया गया है। करीब 6 दशकों से अधिक के सिनेमाई करियर के साथ उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र के नाम हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में अभिनय करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1987 में एक ही वर्ष में सात लगातार हिट और नौ सफल फिल्में दीं।