पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट, फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी भी रहे मौजूद
by Ardhendu bhushan
- Published On : 02-Dec-2024 (Updated On : 02-Dec-2024 08:36 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर विक्रांत मैसी भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद पीएम ने एक्स पर लिखा कि मैं फिल्म के मेकर्स के प्रयासों की सराहना करता हूं।
पीएम मोदी और अमित शाह कर चुके हैं तारीफ
पीएम मोदी ने इससे पहले इस फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है। वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहता है. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं। पीएम मोदी ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की थी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था0यह फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है। उस सच को सामने लाती है जिसे राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लंबे समय तक दबाकर रखा गया था।
मैसी ने कहा-मेरे करिएयर का ईएस्ट प्वाइंट
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के साथ और बाकी कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखने का एक अलग ही अनुभव था। मैं शायद इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा। बहुत खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला। प्रधानमंत्री जी के साथ फिल्म देखना मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट है।
विक्रांत ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की कही है बात
एक दिसंबर को ही विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 2025 में वे आखिरी बार ऑडियंस से मिलेंगे, जब तक कि समय अनुकूल नहीं हो जाता। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सबसे तंग आकर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया हो।
Recent News
भारत ने ब्लॉक किया पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट
- 01-May-2025 03:11 PM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment