Published On :
01-Mar-2025
(Updated On : 01-Mar-2025 11:10 am )
कंगना रनौत और जावेद अख्तर में सुलह, अगली फिल्म में साथ करेंगे काम!.
Abhilash Shukla
March 1, 2025
Updated 11:10 am ET
कंगना रनौत और जावेद अख्तर में सुलह, अगली फिल्म में साथ करेंगे काम!
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया कि उनके और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बीच चल रहा मानहानि का कानूनी मामला सुलझ गया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मैंने और जावेद जी ने मानहानि के कानूनी मामले को सुलझा लिया है।
जावेद अख्तर लिखेंगे कंगना की अगली फिल्म के गाने
सिर्फ सुलह ही नहीं, बल्कि कंगना ने यह भी खुलासा किया कि जावेद अख्तर उनकी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने को भी तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा, "सुलह के दौरान जावेद जी बहुत विनम्र थे।"
चार साल पुराना विवाद सुलझा
गौरतलब है कि नवंबर 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। अब दोनों के बीच सुलह की खबर फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई है।
इस नई शुरुआत के साथ देखना दिलचस्प होगा कि कंगना और जावेद अख्तर की जोड़ी दर्शकों के लिए कौन से यादगार गाने लेकर आती है!