भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर ट्रंप बोले: "मोदी से जल्द होगी बातचीत".
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर ट्रंप बोले: "मोदी से जल्द होगी बातचीत"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर आने वाले हफ़्तों में उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत होगी।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मैं यह बताते हुए खुश हूं कि भारत और अमेरिका, व्यापारिक रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। आने वाले हफ़्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा यक़ीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए सफल नतीजे तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होगी।"
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच कई दौर की वार्ताओं के बावजूद अब तक व्यापार समझौता नहीं हो पाया है। अगस्त की शुरुआत में ट्रंप ने भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था, जो वर्तमान में लागू है।