शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, कहा-सिर्फ भाजपा का विश्वास जीतने के लिए काम कर रहा आयोग.
नई दिल्ली। वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग पर विपक्ष हमलावर है। शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि हर दिन नए लोगों के नाम हटाए और जोड़े जा रहे हैं। जनता में चुनाव आयोग के प्रति विश्वास की कमी है। चुनाव आयोग सिर्फ भाजपा का विश्वास जीतने के लिए काम कर रहा है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि संविधान का हवाला वो इलेक्शन कमीशन दे रहा है जिसमें पार्टी का नाम और सिंबल हमारे पक्ष का था, उन्होंने उसे उन्हीं लोगों को दे दिया, जिसने पार्टी के साथ गद्दारी की। ढाई साल से ऊपर हो गए हैं, हम सुप्रीम कोर्ट में वो लड़ाई लड़ रहे हैं। अबतक उसका निर्णय नहीं हुआ है। अब उनका सच दुनिया के सामने पर्दाफाश हुआ है तो उनको तीखी मिर्च लगी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमने उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस देखा, जिन शब्दों का उन्होंने चयन किया है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनसे स्पष्ट पूछना चाहूंगी आज जनता आपसे पूछ रही है कि 40 लाख मतदाता जोड़ दिए जाते हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा से विधानसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या में 4.4 फीसदी का इजाफा होता है। वहां की जनता ये सवाल पूछ रही थी और आपने उसे दरकिनार कर दिया, आपने उस पर जवाब देना उचित नहीं समझा।