भारत-पोलैंड वार्ता: सुरक्षा चिंताओं और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा.
भारत-पोलैंड वार्ता: सुरक्षा चिंताओं और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्वाफ सिकोर्स्की से बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पोलैंड की हाल की सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की।

जयशंकर ने दोहराया कि भारत चाहता है कि यूक्रेन संघर्ष जल्द से जल्द समाप्त हो और इसका स्थायी समाधान निकले। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा मैंने पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्वाफ सिकोर्स्की से बातचीत की। उन्होंने पोलैंड की सुरक्षा से जुड़ी हाल की घटनाओं पर चिंता जताई।"
इससे पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने संसद को बताया था कि पोलैंड की सेना ने रातभर में देश के हवाई क्षेत्र में 19 बार ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं दर्ज कीं। उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए पोलैंड और नेटो विमानों ने तीन से चार ड्रोन मार गिराए।
पोलैंड की सेना ने पहले भी कहा था कि यूक्रेन में रूसी हमलों के दौरान "ड्रोन जैसी अज्ञात वस्तुओं द्वारा बार-बार हवाई सीमा का उल्लंघन" किया गया।