इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया-राहुल सहित कई नेता आए नजर.
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और संजय राउत सहित गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।
चार सेट में दाकिल इस नामांकन पत्र पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, द्रमुक के तिरुचि शिवा समेत 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक व अनुमोदक हस्ताक्षर किए हैं। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि संविधान में निहित मूल्यों के प्रति गहरी विनम्रता और अटूट प्रतिबद्धता के साथ नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन लोकतांत्रिक परंपराओं में निहित है। भारत की असली ताकत प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा में निहित है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में उपराष्ट्रपति पर संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी है। चुने जाने पर, मैं निष्पक्षता और संवाद के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेता हूं।
सीपी राधाकृष्णन हैं एनडीए उम्मीदवार
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु में भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं। उनका जन्म तिरुप्पुर में हुआ था, वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश (वर्तमान में तेलंगाना) के रंगारेड्डी जिले से हैं।