संसद भवन की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, पेड़ के सहारे दीवार कूदकर परिसर में घुस गया एक शख्स.
नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में फिर एक बड़ी चूक सामने आई है। बताया जाता है कि शुक्रवार सुवह एक व्यक्ति पेड़ के सहारे दीवार कूद कर संसद भवन परिसर में घुस गया। रेलभवन की तरफ से वह गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। संसद भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में भी देश की नई संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। रेड क्रॉस रोड की तरफ से एक युवक दीवार फांद कर संसद भवन के परिसर में कूद गया था। हालांकि, संसद भवन में घुसने से पहले ही सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया था। इसी तरह दिसंबर 2023 में भी संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी। सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा में विजिटर गैलरी से दो संदिग्ध कूद पड़े थे। संसद की कार्यवाही के दौरान दोनों शख्स बेंच पर चढ़कर कूदने लगे। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी दौड़े और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया था।